अहमदाबाद। यहां के साबरमती इलाके में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन पर शनिवार, 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने दो घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस घटना को लेकर नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरएलसी) की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि निर्माणाधीन स्टेशन के एक हिस्से की छत में आग लग गई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग वेल्डिंग की चिंगारी के कारण लगी होगी। जांच के बाद आग लगने का सही कारण का पता चलेगा। आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एनएचएसआरएलसी के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यह स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) को कवर करती है। जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नाडियाड, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है।