प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई। संगम तट पर सेक्टर-18 में 3 टेंट जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
शुक्रवार को सुबह करीबन 10:30 बजे आग लगने की घटना सामने आई। संगम तट पर सेक्टर-18 में आग लगने के बाद धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था।