प्रयागराज/अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज, 7 फरवरी 2025 को महाकुंभ में पहुंचे और संगम घाट पर डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सबसे पहले प्रयागराज में बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। फिर अरेल घाट से नाव द्वारा संगम पहुंचे और संगम में पवित्र स्नान करके अर्घ्य अर्पित किया। महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि व्यवस्थाएं बहुत सुंदर हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है, किसी को कोई परेशानी नहीं है। सफाई से लेकर सजावट तक सब कुछ बहुत सुंदर है। मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे स्नान करने का अवसर मिला। आस्था के केंद्र त्रिवेणी संगम पर स्नान कर हर कोई धन्य महसूस कर रहा है। मैंने सबके लिए खुशी मांगी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रयागराज में बड़े हनुमान के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि तीर्थराज प्रयाग की सुप्रसिद्ध तीर्थस्थली की धरती पर हनुमानजी के दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर में प्रदेश की समग्र प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।