नई दिल्ली। बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) ने बैडमिंटन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। बीडब्ल्यूएफ के निर्णय के बाद यह खेल पूरी तरह बदल जाएगा। इसमें पुरानी स्कोरिंग प्रणाली के स्थान पर नई स्कोरिंग प्रणाली लागू की जाएगी। वर्तमान में बैडमिंटन तीन सेटों में खेला जाता है। खेल अभी तीन सेटों में जारी रहेगा, लेकिन अंक बदल जाएंगे। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने नवंबर 2024 में मलेशिया में एक नई स्कोरिंग प्रणाली का प्रस्ताव रखा था। वर्तमान में बैडमिंटन तीन सेटों में खेला जाता है। प्रत्येक सेट में 21 अंक होते हैं। लेकिन अब प्रत्येक सेट में 15 अंक होंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि खेल अब पहले की तुलना में छोटा होगा, जिससे दर्शकों को अधिक मनोरंजन मिलेगा। साथ ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना भी कम हो जाएगी।
बीडब्ल्यूएफ ने यह प्रस्ताव लगभग तीन महीने पहले रखा था। हालांकि, इस प्रणाली को लागू करने में काफी समय लगेगा। पहले इस प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा और सफल परीक्षण के बाद यह स्कोरिंग प्रणाली लागू की जाएगी। जानकारी के अनुसार ग्रेड 3 टूर्नामेंट, राष्ट्रीय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लीग और कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में इसका ट्रायल किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि नए स्कोरिंग सिस्टम का ट्रायल अप्रैल 2025 से सितंबर-अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके बाद बीडब्ल्यूएफ एथलीटों, कोचों और हितधारकों से परामर्श, सलाह और फीडबैक के बाद 2026 में इस प्रणाली को लागू करने का निर्णय ले सकता है। उस समय वार्षिक आम बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद बीडब्ल्यूएफ इस पर अंतिम निर्णय लेगा।