कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी इलाके में शुक्रवार, 7 फरवरी को दोपहर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद आग लग गई जिससे पूरा कारखाना नष्ट हो गया। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दुर्घटना में घायल लोगों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई और चार लोगों की मौत हो गई।
कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से घनी आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना में चार महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं। यहां भारी मात्रा में विस्फोटक पाया गया। मैं इस घटना की एनआईए जांच की मांग करता हूं। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे।