नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अब रेपो दर 6.50% से घटकर 6.25% हो जाएगी। इससे पहले फरवरी 2023 से रेपो दर को 6.5% पर स्थिर रखा गया है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट को आखिरी बार 2020 में कोरोना महामारी के दौरान कम किया गया था, लेकिन उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.50% कर दिया गया।
रेपो रेट कम करने का मतलब है मकान, वाहन समेत विभिन्न लोन पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कमी आने की उम्मीद है। अगर किसी ने 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है और लोन पर ब्याज 8.5 फीसदी है और अवधि 20 साल की है तो ईएमआई 17,356 रुपये बनेगी, लेकिन आरबीआई द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिक पाॅइंट या 0.25 फीसदी की कटौती करने के बाद लोन की ब्याज दर 8.25 फीसदी हो जाएगी। इसके आधार पर 20 लाख रुपये के लोन पर मासिक ईएमआई के तौर पर सिर्फ 17,041 रुपये चुकाने होंगे। इसका मतलब है कि आप हर महीने 315 रुपये बचाएंगे।