जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जयपुर के दूदू में यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मोखमपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
दूदू के मोखमपुरा में गुरुवार, 6 फरवरी को दोपहर 3:45 बजे हाईवे नं. 48 पर कार और प्राइवेट बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर जा गिरी। इस दौरान एक बस और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी मृतकों के शव दूदू अस्पताल में रखवाए गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है तथा उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। हादसा इतना भयानक था कि बस से टकराने के बाद कार के टुकड़े हो गए।
थानाधिकारी संजय प्रसाद मीना ने बताया कि जोधपुर रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर जा रही थी, तभी अचानक बस का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए अजमेर से जयपुर आ रही एक ईको से टकरा गई। जिससे कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश रेगर, नारायण, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, प्रमोद सुथार, बाबू रेगर और प्रकाश मेवाड़ा के रूप में हुई है। बस यात्री मोहन सिंह, माया नायक और गुन्नू सहित अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।