नई दिल्ली। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया(X) पर किए पोस्ट में लिखा गया है- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंद कर चुनाव से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग मर चुका है। कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया था कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत करके संबंधित अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में मतदान के दाैरान गड़बड़ी की और अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को जानबूझकर नजरअंदाज किया। कई केंद्रों पर मतदान घंटों तक बाधित रहा और मतदात वोट नहीं डाल पाए।
उधर, पुलिस ने गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि केवल बूथ एजेंटों के कार्ड चेक कर रहे थे, न कि मतदाताओं के।
बता दें, मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान हुआ। यहां भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।