ढाका। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा का दौर शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऑनलाइन भाषण के बाद ढाका में उपद्रवियों ने शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर जमकर तोड़-फोड़ की। दंगाइयों ने बुधवार को देर रात जमकर उत्पात मचाते हुए पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित आवास धनमंडी-32 को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उनके आवास को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के लाइव ऑनलाइन संबोधन के दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने ढाका में उनके पिता व बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर जमकर उत्पात किया। पूर्व पीएम हसीना ने अवामी लीग की भंग हो चुकी छात्र शाखा छात्र लीग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया और देशवासियों से मौजूदा शासन के खिलाफ प्रतिरोध करने का आह्वान किया। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन द्वारा गठित मुहम्मद यूनुस के मौजूदा शासन के बारे में हसीना ने कहा, उनके पास अब भी राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और लाखों शहीदों के जीवन की कीमत पर अर्जित की गई स्वतंत्रता को बुलडोजर से नष्ट करने की ताकत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, वे एक इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं… उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि इतिहास अपना बदला लेता है। बता दें, ढाका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, दंगाइयों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाकर बुलडोजर से गिराया
RELATED ARTICLES