अहमदाबाद। अमेरिका से 104 भारतीय अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी सी-17 विमान कल दोपहर 2 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन के तहत भारत वापस भेजे गए 104 भारतीयों में गुजरात के 37 नागरिक हैं। इन 37 लोगों को लेकर एक विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा है। अब उन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ उनके घर भेजने की तैयारी चल रही है। 37 गुजरातियों में गांधीनगर से 17, मेहसाणा से 10, सूरत से 3, अहमदाबाद से 2, आणंद, सिद्धपुर पाटन, भरूच, वडोदरा और बनासकांठा के 1-1 लोग हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर से गुजरात के सभी लोगों को लेकर विमान दिल्ली होते हुए अहमदाबाद पहुंचा। इन सभी के पहचान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब उन्हें घर भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा घर पहुंचाने की व्यवस्थाएं की गई हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग अहमदाबाद हवाई अड्डे से पुलिस की गाड़ियों में अपने घर के लिए रवाना होंगे। हवाई अड्डे पर आईबी, सीआईडी और स्थानीय पुलिस का एक काफिला भी तैनात किया है।
बता दें, अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर पकड़ा गया था। भारत पहुंचे इन लोगों की फिलहाल गिरफ्तारी की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है। हालांकि, अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां 104 भारतीयों से पूछताछ कर रही हैं। इन अवैध प्रवासियों ने कोई गंभीर अपराध किया है या नहीं इसकी बारीकी से जांच चल रही है।