अहमदाबाद। गुजरात में 16 फरवरी को स्थानीय निकाय के लिए मतदान होगा और 18 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। मतदान से पहले ही कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 68 नगरपालिकाओं की 196सीटें, जूनागढ़ महानगर पालिका की 8 सीटों, तहसील पंचायत की 10 सीटों समेत कुल 215 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता इशुदान गढवी ने आरोप लगाया है कि आप उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दबाव डालकर रद्द करवाए गए हैं।