Friday, March 14, 2025
Homeप्रादेशिकजयपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस पुलिया से नीचे गिरी, छात्रा की...

जयपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस पुलिया से नीचे गिरी, छात्रा की मौत, कई घायल

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां वीर हनुमानजी ब्रिज के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे कुचलने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई छात्र घायल हो गए। बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर के चौमूं में सीकर जयपुर-सीकर हाईवे पर वीर हनुमान मार्ग पुलिया पर हुआ। यहां स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में एक छात्रा की बस के नीचे कुचलने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं। बस चौमूं स्थित एक प्राइवेट स्कूल की थी, जिसमें लगभग 40 बच्चे सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। लोगों का कहना है कि स्कूल बस जब स्कूल जाने के लिए पुल पर यू-टर्न ले रही थी, तो तेज गति के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

https://twitter.com/news4rajasthan/status/1886999105697886480
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments