प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया। पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम स्नान किया। पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए हैं, उनके हाथ में रूद्राक्ष की माला भी है। गंगा में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अर्ध्य या, इस दौरान मंत्रोच्चार भी करते रहे। पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद गंगा मैया और सूर्य को नमस्कार किया। इसके बाद उन्होंने कपड़ा, दूध और जल अर्पित करके गंगा मैया की विधिवत पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ खड़े दिखाई दिए। पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं।
संगम में स्नान करने से पहले पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ नौका विहार किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद सोशल मीडिया (X) पर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!