फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पांभीपुर के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण अप लाइन बाधित हो गई।
जानकारी के अनुसार आज तड़के यह दुर्घटना तब हुई जब एक चलती हुई मालगाड़ी ने पहले से खड़ी दूसरी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रेन का इंजन और गार्ड कोच पटरी से उतर गए। घटना के तुरंत बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में ट्रेन चालक अनुज राज (28 वर्ष) और सहचालक शिव शंकर यादव (35 वर्ष) को हल्की चोटें आईं। उन्हें पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस दुर्घटना के कारण अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे प्रशासन तेजी से पटरियों को खाली करवाने में जुटा है ताकि यातायात जल्द से जल्द बहाल हो सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह रूट बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मार्ग से कोयला ढोने वाली मालगाड़ियां गुजरती हैं।
उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) के एजीएम जीएस लाकड़ा ने कहा कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। यह एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है, जहां मालगाड़ियां चलती हैं। दुर्घटना सिग्नल की गड़बड़ी या मानवीय भूल के कारण हुई है।