Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में वोटिंग से पहले सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज, भाजपा...

दिल्ली में वोटिंग से पहले सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज, भाजपा नेता रमेश विधूड़ी के खिलाफ भी FIR

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया है। दिल्ली में सोमवार को रातभर अफरातफरी मची रही। सबसे ज्यादा हंगामा मुख्यमंत्री आतिशी की सीट कालकाजी में हुआ। पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी, उनके समर्थकों और रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की है। इन सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गय है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आतिशी का एक समर्थक पुलिस को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले पर कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और सीएम आतिशी का कहना है कि उन्होंने ने ही पुलिस बुलाई थी, अब उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया है। सीएम आतिशी ने आराेप लगाया है कि रमेश बिधुडी के बेटे मनीष विधुडी ने साइलेंस पीरियड के दौरान विधानसभ क्षेत्र में हस्तक्षेप किया था।
उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को भी 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते देखा गया। 4 फरवरी की रात कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 50-70 लोगों और वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर थे। पुलिस ने आचार संहिता के कारण उन्हें वहां से चले जाने को कहा था। फ्लाइंग स्क्वायड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में बीएनएस की धारा 223 और आरपी एक्ट 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments