अहमदाबाद। 1998 बैच के अाईपीएस और सीनियर पुलिस अधिकारी अभय चूड़ासमा ने इस्तीफा दे दिया। चूड़ासमा कराई पुलिस प्रशिक्षण शाला में सेवा दे रहे थे और अक्टूबर में रिटायर्ड होने वाले थे। गंभीर अपराधों को हल करने में माहिर अभय चूड़ासमा की गिनती जांबाज पुलिस अधिकारियों में होती थी। अभय चूड़ासमा के अब समाज सेवा में आने की उम्मीद है। हालांकि, राजनीति में जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। चूड़ासमा ने इस्तीफे के पीछे के कारण के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
अभय चूड़ासमा धोलका के पास रतनपुर गांव के मूल निवासी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग अंकलेश्वर में डीएसपी के रूप में हुई थी।