नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 5 फरवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में जाएंगे। पीएम मोदी प्रयागराज में करीबन एक घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी बुधवार को लगभग 11 बजे निषादराज संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा करेंगे। इस दौरान वह अखाड़ा, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से मुलाकात और बातचीत करेंगे। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा।