नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मृतकों का आंकड़ा जारी किया जाए। अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ हादसे में हुई मौतें, घायलों के इलाज, दवाओं, डॉक्टरों, भोजन, पानी और परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े पेश करने चाहिए। महाकुंभ भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और तथ्य छिपाने वालों को भी दंडित किया जाना चाहिए। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर आपकी कोई गलती नहीं है तो आंकड़े क्यों दबाए गए और छिपाए गए?
अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था को सेना के हवाले करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 100 करोड़ की तैयारी करने का प्रचार किया गया। अगर सरकार मेरी बात को झूठा करार दे दे और बताए कि 100 करोड़ की व्यवस्था की बात नहीं की गई थी, तो मैं इस्तीफा देने काे तैयार हूं।