पुणे। गोधरा कांड में आजीवन कारावास की सजा पाए फरार अपराधी को महाराष्ट्र के पुणे में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने 22 जनवरी को सलीम जर्दा को गिरफ्तार किया था, जो 2002 के गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए 31 दोषियों में से एक है।
सलीम जर्दा को 17 सितंबर 2024 को गुजरात की जेल से सात दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था। वह जेल से बाहर आते ही फरार हो गया था। अालेफाटा थाने के इंस्पेक्टर दिनेश तायडे ने कहा कि हमने सलीम जर्दा और उसके गिरोह के सदस्यों को चोरी के एक मामले में 22 जनवरी को गिरफ्तार किया था। वह पुणे के ग्रामीण इलाकों में चोरी करता था। जांच में पता चला कि वह गोधरा कांड में भी अपराधी था।
बता दें, 2002 के गोधरा कांड में 31 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इनमें से 11 को प्रारम्भ में मृत्युदंड और 20 को आजीवन कारावास की सजा दी गयी। जर्दा भी उन 11 लोगों में शामिल था जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, बाद में गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।