सूरत। सूरत में एक अजीब मामला सामने आया है। मामूली सी बात पर दूल्हा शादी किए बगैर मंडप से चला गया। दरअसल, खाना कम पड़ गया तो दूल्हे का परिवार नाराज हो गया और बारातियों के साथ बिना शादी किए ही घर लौट गया। जब पुलिस को इसका पता चला तो दूल्हे के परिवार वालों को समझाकर मामला शांत किया और दूल्हा-दुल्हन को वराछा थाने में ले लाकर शादी की रस्में पूरी करवाई।
जानकारी के अनुसार वराछा में मातावाड़ी के पास लक्ष्मी नगर बाड़ी में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां बिहार के मूल निवासी राहुल पुत्र प्रमोद महंतो और अंजलि कुमारी पुत्री मीतूसिंह का विवाह समारोह चल रहा था। इसी बीच बारातियों के लिए भोजन कम पड़ गया। इसी बात को लेकर दूल्हे के परिवार वाले नाराज हो गए और दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद बिना शादी किए ही बारात वापस लौट गई। बारात लौटने के बाद कन्या पक्ष के लोग वराछा पुलिस थाने पहुंच गए। कन्या के पिता ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। इसके बाद वराछा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें पुलिस थाने ले आई। थाने में आने के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों में सुलह कराई। इसी बीच दुल्हन ने कहा कि अगर हम दोबारा वहां गए तो विवाद बढ़ सकता है। विवाद काे ध्यान में रखते हुए वराछा पुलिस ने थाने में ही वरमाला का आयोजन किया।
दुल्हन पक्ष के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए और किसी भी विवाद से बचने के लिए सिंदूर समेत शादी की रस्में पुलिस थाने में ही पूरी की गईं। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों पक्षों को पुलिस थाने से विदा किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग वराछा पुलिस के काम की तारीफ कर रहे हैं।
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि डीजीपी व सीपी के निर्देशानुसार हर थाने में सुख सुविधा केंद्र व महिला हेल्प डेस्क कार्यरत है। इस घटना में पुलिस की सक्रिय भूमिका से दो परिवारों का जीवन खुशहाल हुआ है तथा समाज में पुलिस की छवि उज्जवल हुई है।
विधवा मां ने रोते हुए कहा- आज मुझे जहर पीना पड़ता, पुलिस ने बेटी के पिता की कमी पूरी कर दी
कन्या की विधवा मां पिंकी देवी ने कहा कि शादी की आधी रस्में छोड़कर दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया था। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। बड़ी उम्मीद लेकर थाने आई। वराछा पुलिस ने भगवान बनकर मेरी मदद की और बेटी की शादी करवाई। अगर पुलिस न होती तो आज मुझे जहर पीना पड़ता। पुलिस ने बेटी के पिता की कमी पूरी कर दी।
बता दें, कन्या की विधवा मां पिंकी देवी वराछा में ईश्वर कृपा, लक्ष्मी नगर के वरुण कॉम्प्लेक्स में रहती है और सब्जी बेचकर गुजर-बसर करती है। डेढ़ साल पहले बेटी अंजली की शादी वराछा में अर्चना स्कूल के पास हरिधाम सोसाइटी में रहने वाले राहुल महंतों के साथ तय की थी। पिंकी देवी ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार शादी की पूरी तैयारी की थी।