अहमदाबाद। अमरेली लेटरकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के पूर्व सांसद और अमरेली के दिग्गज नेता दिलीप संघाणी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमरेली लेटरकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की है। दिलीप संघाणी ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर अमरेली लेटरकांड की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की है। दिलीप संघाणी ने कहा कि मनीष वघासिया के आरोप अत्यंत गंभीर हैं।
दिलीप संघाणी ने कहा कि अमरेली लेटरकार्ड की सच्चाई को सामने लाने के लिए मैं नार्को टेस्ट करवाने को तैयार हूं। इसके साथ ही शिकायतकर्ता आैर इससे जुड़े सभी व्यक्तियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए। दिलीप संघाणी ने कहा कि इस केस की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा अथवा रिटायर्ड जज द्वारा कराई जानी चाहिए।