नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कुतुल एरिया कमेटी के 29 नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 22 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने का सबसे बड़ा कारण जिले में किए जा रहे विकास कार्य हैं। इस क्षेत्र में नक्सली तेजी से बन रही सड़कों और गांव तक पहुंच रही विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित हैं। जिसके कारण उनका नक्सली संगठन के विचारों से मोहभंग हो रहा है।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 25,000 रुपये का चेक इनाम में दिया गया तथा आत्मसमर्पण करने वालों को नक्सली पुनर्वास नीति के तहत सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे। वर्ष 2024 से अब तक नारायणपुर में विभिन्न रैंकों के 71 से अधिक माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है, 60 से अधिक माओवादी मारे गए हैं और 50 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं, जिससे माओवादी संगठन कमजोर हुआ है। अबूझमाड़ क्षेत्र में विकास, सुरक्षा और शांति का सपना जल्द ही साकार होगा।
एसपी ने इस बात पर जोर दिया कि आवास, रोजगार और सुरक्षा प्रदान करने की सरकार की पुनर्वास नीति ने इन व्यक्तियों को आत्मसमर्पण के लिए आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अन्य माओवादियों से बात की, जो अभी भी आंदोलन का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने रुख पर पुनर्विचार करने और मढ में अपने मूल की ओर लौटने की अपील की, जहां वह शांति से रह सकेंगे और अपने समुदाय के कल्याण में योगदान दे सकेंगे।