अहमदाबाद। यहां के पुराने वाडज में स्थित चांपानेर सोसाइटी में बुधवार को दोपहर में 10 किन्नरों ने खूब आतंक मचाया। हथौड़ा और लाठी लेकर मकान में घुस और तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। इससे आसपास के लोगों में भय फैल गया। शिकायतकर्ता युवती ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले किन्नरों ने उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे। युवती ने मकान खाली नहीं किया तो किन्नरों ने हमला कर दिया। वाडज पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शहर के पुराने वाडज क्षेत्र में स्थित चांपानेर सोसाइटी में रहने वाली शिवानी व्यास ने वाडज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह बुधवार को दोपहर में अपनी मां और दो बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी, तभी कामिनी डे, जिया डे, करीना डे, सोनम डे और अन्य सहित कुल 10 किन्नर उनके बंगले में घुस गए। सभी के हाथ में हथौड़ा, लाठी और पाइप थे। किन्नरों ने शिवानी और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागकर एक कमरे में छिप गए।
घर में घुसे किन्नरों ने डाइनिंग टेबल, खिड़की के शीशे, बिजली के सामान और यहां तक कि बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि यह घर खाली कर दो नहीं तो हम तुम्हें जा से मार देंगे। शिवानी व्यास की शिकायत पर वाडज पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है।