वाॅशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाॅशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर नदी में गिर गए। पूरी घटना की जानकारी देते हुए वॉशिंगटन फायर चीफ ने बताया कि इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई।
वाॅशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख ने कहा कि विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर में कोई भी जीवित नहीं बचा। वाॅशिंगटन डीसी के अग्निशमन एवं ईएमएस प्रमुख जॉन डोनली ने कहा कि हम अब बचाव अभियान को रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं। क्योंकि, इस त्रासदी में कोई भी जीवित नहीं बचा है। रिपोर्ट के अनुसार परिवहन सचिव ने बताया कि दुर्घटना में अमेरिकन एयरलाइंस का विमान तीन टुकड़े हो गया और पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में 64 यात्री सवार थे।
अधिकारियों का मानना है कि अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई। जिससे फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों और पायलट टीम की भी मौत हो गई। घटना में बचाव दल ने नदी से 19 शव बरामद किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, एक छोटा यात्री विमान कैन्सस से वाॅशिंगटन जा रहा था। विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय विमान में 64 यात्री सवार थे। सेना के हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। यह दुर्घटना उस समय घटी जब विमान हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। इसी बीच पीछे से आ रहा अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उससे टकरा गया। इसके बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गए। जिस हेलीकॉप्टर से विमान टकराया वह सिरैक्यूज एच-60 हेलीकॉप्टर था।
अमेरिका में विमान दुर्घटना में 67 लोगों की मौत: हेलीकॉप्टर से टक्कर लगने के बाद विमान के तीन टुकड़े हुए
RELATED ARTICLES