नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार, 30 जनवरी को चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर बड़ा बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी की तलाश में हैं, इसलिए वे राजनीति कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर मुख्य चुनाव आयुक्त को राजनीति करनी है तो उन्हें दिल्ली की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग कभी इतना बर्बाद हुआ होगा। मैं जानता हूं कि वह मुझे दो दिन में जेल में डाल देंगे। मैं भयभीत नहीं हूं। देश ने पहले कभी इस तरह का चुनाव नहीं देखा।
दिल्ली चुनाव से पहले यमुना में जहर फैलाने वाले बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर आप प्रमुख केजरीवाल से जवाब देने को कहा है। अरविंद केजरीवाल के दावों के बाद से भाजपा हमलावर हो गई हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी उसने जवाब मांगा है। बता दें, गत 27 जनवरी को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा द्वारा दिल्ली को आपूर्ति किये जाने वाले पानी पर सवाल उठाया था। केजरीवाल ने कहा था कि लोगों को पानी से वंचित करने से बड़ा कोई पाप नहीं है। भाजपा अपनी गंदी राजनीति से दिल्ली की जनता को प्यासा रखना चाहती है। वे हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिला रहे हैं।