प्रयागराज। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान को लेकर एक दिन पहले से ही भारी भीड़ जुटने लगी थी। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भारी भीड़ के चलते संगम में रात करीबन 2:00 बजे अचानक भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को कुंभ क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ कैसे मची अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
महाकुंभ में भगदड़ के बाद आज मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है। मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की है। भगदड़ के बाद अखाड़े बिना स्नान किए अपने कैंप में वापस लौटने लगे।
कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने कहा कि संगम रूट पर कुछ बैरियर्स के टूटने से भगदड़ मच गई, कई लोग घायल हो गए हैं। भगदड़ संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ है। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।