सूरत। सूरत से 45 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जा रही बस मध्य प्रदेश में पलट गई। हादसे में 2 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कतारगाम में जय जलाराम और जय श्री खोडियार ट्रैवल एजेंसी द्वारा सूरत से प्रयागराज तक बस चलाने की घोषणा की गई है। 26 जनवरी को ट्रेवल एजेंसी की दो बसें यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। रात में उज्जैन रुकने के बाद जैसे ही दूसरे दिन की यात्रा शुरू की, तभी बुधवार को सुबह 5:30 बजे एक बस मध्य प्रदेश में बरहिया नेशनल हाइवे-30 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने ही उसमें बैठे यात्री चिल्लाने लगे। दूसरी बस के यात्री तुरंत वहां पहंुच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में दो यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।