Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयमहाकुंभ में भगदड़ पर रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- हादसे की...

महाकुंभ में भगदड़ पर रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- हादसे की न्यायिक जांच होगी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है। भगदड़ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। मैं भक्तों की मृत्यु से बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिनके प्रियजन इस घटना से प्रभावित हुए हैं। हम कल रात से ही मेला पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और जो भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन्हें करने में लगे हैं।’
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा न्यायिक समिति को लेकर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय समिति के नेतृत्व में न्यायिक जांच की भी घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकारों की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा कर रहे हैं। न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इस मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी व्यक्तिगत रूप से प्रयागराज जाएंगे और जरूरत पड़ने पर सभी मुद्दों पर विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है। हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से ही प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं वहां तैनात कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज में 36 लोगों का इलाज चल रहा है, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ ने अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। घटना के करीब 16 घंटे बाद कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है। मृतकों में से कई लोग अलग-अलग राज्यों से हैं, जिनमें चार कर्नाटक, एक असम और एक गुजरात से हैं। घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। महाकुंभ के सेक्टर-4 में भगदड़ में गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी निवासी महेशभाई सोमाभाई पटेल की मृत्यु हो गई। जो चार दोस्तों के साथ महाकुंभ में गए थे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा- मुझे इस बात का अत्यंत दुख है कि महाकुंभ में हुए हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है। श्रद्धालुओं के संयम और सहयोग से वहां जिस प्रकार पावन स्नान की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हुई, वो मेरे लिए बहुत संतोष की बात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments