राजकोट। आज मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। राजकोट में किक्रेट मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टी-20 की पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। मंगलवार को भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। राजकोट के स्टेडियम का रिकॉर्ड बता रहा है कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2020 से कोई मैच नहीं गंवाया है। भारत ने इस मैदान पर आखिरी मैच 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत की जीत पक्की मानी जा रही है।
राजकोट की निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, यह लगातार उछाल और अच्छी गति प्रदान करती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है, क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकते हैं, जिससे विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।
इंडिया की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड.