नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार टीम ने अब तक आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि बुराड़ी में ऑस्कर स्कूल के पास जेएचपी हाउस नामक चार मंजिला इमारत ढह गई है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। टीम ने कुल आठ लोगों को निकाला है। उन्होंने बताया कि निकाले गए लोगों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि यह चार मंजिला इमारत 250 गज लंबी थी और इसका निर्माण कार्य चल रहा था। बुराड़ी विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत मौके पर पहुंचें और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करें।