प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सपरिवार प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर डुबकी लगाई। जिस समय अमित शाह ने डुबकी लगाई, उस समय योग गुरु बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी महाराज और कैलाशानंद जी महाराज भी साथ रहे। इसके बाद अमित शाह ने पत्नी के साथ गंगा तट पर पूजा-अर्चना की। बेटे जय शाह भी उनके साथ मौजूद रहे। अमित शाह के पोते को भी संतों ने आशीर्वाद दिया।
अमित शाह के डुबकी लगाते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। शाह के डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा रामदेव का हाथ पकड़ा और गहरे पानी में ले गए। वहां दोनों ने डुबकी लगाई।