देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) लागू हाे गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि तीन साल पहले प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिया। धामी ने कहा कि यूसीसी किसी धर्म या वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सभी को समान अधिकारी प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए तैयार की गई नियमावली और पोर्टल को भी लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह फैसला उत्तराखंड को देश में एक नहीं पहचान दिलाएगा। यूसीसी धार्मिक रीति-रिवाज को सम्मान देने के साथ ही आधुनिक समाज में समान अधिकार और कर्तव्य भी भावना को भी बढ़ावा देगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से सभी नागरिकों को एक समान कानून के तहत न्याय और अधिकार मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम महिलाओं और खासकर कमजोर वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।