Wednesday, April 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयसूडान में अस्पताल पर बड़ा हमला; 70 की मौत, 19 घायल, WHO...

सूडान में अस्पताल पर बड़ा हमला; 70 की मौत, 19 घायल, WHO प्रमुख ने दी जानकारी

दुबई। सूडान के शहर अल फशर के एक अस्पताल पर बड़ा हमला हुआ है, जिसमें लगभग 70 लोग मारे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल प्लेटफॉर्म (X) पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूडान के अल फशर में एक सऊदी अस्पताल पर हुए भीषण हमले में 19 लोग घायल हो गए और 70 मरीजों की मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट में लिखा- हमले के समय अस्पताल इलाज करा रहे मरीजों से भरा हुआ था। गौरतलब है कि टेड्रोस एडनॉम ने यह नहीं बताया कि हमला किसने किया। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले के लिए विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्स को जिम्मेदार ठहराया है। आरएसएफ ने आरोपों को तत्काल स्वीकार नहीं किया, लेकिन हाल के दिनों में अल-फशर को धमकी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments