महिसागर। आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के जश्न के दौरान महिसागर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे शिक्षक की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिसागर जिले के खानपुर में पांडरवाड़ा के कुभाइडी गांव के पास वढेला प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश बाइक पर सवार होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी अज्ञात कार से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।