बनासकांठा। यहां की भाभर नगर पालिका में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेता ने आरक्षण के मुद्दे पर विवादित बयान दिया। बनासकांठा जिले की भाजपा प्रदेश मंत्री ने सार्वजनिक मंच से आरक्षण का विरोध करते हुए कहा कि- आरक्षण सिरदर्द बनता जा रहा है। अब उनके इस बयान को लेकर गुजरात में सियासत गरमाने लगी है।
बनासकांठा जिले की भाभर नगर पालिका के आजाद चौक में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिले की भाजपा प्रदेश मंत्री नौकाबेन प्रजापति ने सार्वजनिक मंच से आरक्षण को लेकर बयान देते हुए कहा कि आज हम तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक की नीति के आधार पर आरक्षण को हटा नहीं पाए हैं। आरक्षण सिरदर्द बनता जा रहा है। हमारा आर्थिक स्तर सुधर रहा है और देश में 5वें स्थान पर पहुंच रहा है। मित्रों, भारत का नागरिक होने के नाते देश की संपत्ति का जतन करना हमारा कर्तव्य है? देशभक्ति सिर्फ 15 अगस्त या 26 जनवरी तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि हमारे अंदर देश के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। हालांकि, बयान पर विवाद शुरू होते ही नौकाबेन प्रजापति ने कहा कि यह मेरा निजी बयान है और अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। यह किसी पार्टी की ओर से दिया गया बयान नहीं था।