सुरेन्द्रनगर। यहां के पवित्र तीर्थस्थल चोटीला में चामुंडा माताजी की पहाड़ी की तलहटी में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। चोटिला प्रशासन की टीम ने चोटिला पहाड़ी की तलहटी में अवैध अतिक्रमणों को हटाने का काम शुरू किया। तलहटी में 200 से अधिक दुकानों को बुलडोजर और जेसीबी की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे। आज शनिवार को चोटिला के डिप्टी कलेक्टर की टीम ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। बता दें, पिछले सप्ताह देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था। देवभूमि द्वारका के 7 अलग-अलग द्वीपों पर अवैध अतिक्रमण पूरी तरह से हटाए गए।