मंुबई। मुंबई के मलाड में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग की यह घटना फर्नीचर बाजार की है। भीषण आग में 100 से अधिक गोदाम जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की 30 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।
फर्नीचर के गोदाम से धुआं निकलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों को खाली करवाने में जुट गई है। हालांकि, संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार, केमिकल की फैक्ट्रियां, लकड़ी, रबर और कपड़े के गोदाम आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युद्धस्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के गोदामों को खाली कराया जा रहा है।