राजकोट। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती शुरू कर दी है। राजकोट में पुलिस ने पिछले 10 दिनों में वायु प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाली 350 बुलेटों को डिटेन करके उनके साइलेंसर निकालकर उस पर रोलर चला दिया। इसके अलावा आरटीओ द्वारा इन वाहन चालकों से लाखों रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
जानकारी के अनुसार राजकोट में पिछले 10 दिनों से मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मोडीफाइड साइलेंसर वाली बुलेट और अन्य बाइकों को जब्त किया है। 10 दिनों में करीब 350 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद हुए हैं। आरटीओ और शोरूम से सर्टिफिकेट लेने और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इन सभी मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया।