पटना। बिहार के बेतिया जिले में डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) रजनीकांत प्रवीण के घर गुरुवार को विजिलेंस विभाग ने छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। नोटों के बंडल देखकर विजिलेंस की टीम भी हैरान रह गई। डीईओ के घर दो बेड के अंदर नोटों के बंडल छिपाकर रखे हुए थे। नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। पटना से आई विजिलेंस की टीम सुबह से ही जांच में जुटी हुई है।
विजिलेंस की टीम जब डीईओ के घर छापेमारी के लिए तो वह पूजा कर रहे थे। विजिलेंस की टीम ने रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित आवास, समस्तीपुर स्थित उनके ससुराल और दरभंगा में कई जगहों पर छापेमारी की। विजिलेंस टीम की जांच में पता चला कि काली कमाई करने वाला डीईओ बेतिया के वसंत विहार इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। सतर्कता टीम ने उसी घर में छापेमारी की। विजिलेंस की टीम में 8 सदस्य मौजूद हैं। विजिलेंस की टीम ने बरामद रकम का अभी तक खुलासा नहीं किया है। अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।