नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। सीएम योगी ने दिल्ली के किराडी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप भी लगाया। योगी आदित्यनाथ ने किराडी में भाजपा उम्मीदवार बजरंग शुक्ल, करोल बाग में दुष्यंत गौतम और जनकपुरी में भाजपा उम्मीदवार आशीष सूद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने दिल्ली में बिजली, पानी, सड़क और साफ-सफाई को लेकर दिल्ली की आप सरकार को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगे कराए गए और इस साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षद और उनके विधायक भी शामिल रहे। ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में जामिया मिल्लिया के पास कई एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वहां अवैध रूप से बांग्लादेशियों को बसाया है। मैंने दिल्ली की आप सरकार ने अवैध कब्जे को रोकने की अपील की, जब उन्होंने सहयोग नहीं किया तो मुझे यूपी से अपना बुलडोजर भेजना पड़ा।
योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर में आधार कार्ड बनाने की मशीन है। उन्हांेने कहा कि आम आदमी पार्टी इसके जरिए घुसपैठियों को आधार कार्ड बांट रही है और रोहिंग्या को दिल्ली में बसा रही है।