अहमदाबाद। गुजरात में 27 फरवरी से कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच बोर्ड ने छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसमें शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है।
राज्य में फरवरी और मार्च में कक्षा 10-12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं। इसे देखते हुए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को मार्गदर्शन देने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है। यह सुविधा 27 जनवरी से 17 मार्च तक चालू रहेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002335500 है। जिसमें बोर्ड की परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र, अभिभावक या स्कूल टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।