जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस से पटरी पर उतरे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद कई यात्री ट्रेन से कूद गए, तभी दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस की बी-4 बोगी में स्पार्किंग होने के कारण ट्रेन रोकी गई थी। इस बीच अफवाह फैली कि आग लगने के कारण ट्रेन को रोक दिया गया है। यात्री जल्दी से ट्रेन से उतरकर पटरियों पर आ गए। उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी। इन यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर गहरा दुख जताया। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए रेल मंत्री ने अधिकारी से घटना की पूरी जानकारी ली और घायलों के इलाज में मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि क्षेत्र के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के इलाज के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है।