राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी फैली है। इस बीमारी से राजौरी संभाग के बधाल गांव में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। ये सभी तीन अलग-अलग परिवारों के हैं। अब सरकार ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घाेषित कर दिया है। अब इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण किसी कार्यक्रम में शामिल भी नहीं हो सकेंगे। रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत के बाद अभी भी एक व्यक्ति इस बीमारी से जूझ रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे गांव की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही जिन घरों में मौतें हुई हैं, उसे सील करने की तैयारी की जा रही है। घर सील करने के बाद उसमें अधिकृत अधिकारी-कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे।