प्रयागराज। बुधवार को महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार से लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और निवेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा पर जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार को लेकर नई पॉलिसी को बनाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने की बात पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई है।
कैबिनेट बैठक में बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। प्रयागराज के पास चार लेने ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कुंभ में कैबिनेट बैठक आयोजित करके वे एक राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं।