अंकारा। उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में स्थित होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। अनादोलु एजेंसी के अनुसार कल देर रात बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट होटल के रेस्तरां में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गवर्नर अब्दुल अजीज आयदिन ने अनादोलु को बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने के बाद दो घायलों की मौत हो गई। आयदिन ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना ने होटल की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।
तुर्की के स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 10 की मौत, 32 घायल
RELATED ARTICLES