रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए हैं। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। सुरक्षाबल के जवान लंबे समय से उसकी तलाश में थे। अभी भी गरियाबंद में नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। इससे कुछ दिन पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था।
रिपोर्ट के अनुसार गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में कुल एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। यह मामला मैनपुर थाने इलाके का बताया जा रहा है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयर लिफ्ट करके रायपुर लाया जा रहा है।
रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।