प्रयागराज। जाने माने उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। गौतम अदाणी के साथ उनकी पत्नी डॉ. प्रीति अदाणी, बेटे करण अदाणी, जीत अदाणी, बहू परिधि अदाणी आैर पोतियां भी थीं। महाकुंभ में पहुंचे गौतम अदाणी ने अपने छोटे बेटे की शादी का ऐलान किया है। उनके छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को होगी। उसके बाद वह नाव से संगम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने स्नान एवं पूजा अर्चना की। स्नान एवं पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ अद्भुत, अद्वितीय एवं अलौकिक है। प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। अदाणी ने इस भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी एवं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कुंभ प्रशासन एवं पुलिस की प्रशंसा की।
गौतम अदाणी ने महाकुंभ के सेक्टर नं. 18 में अदानी ग्रुप और इस्कॉन के सहयोग से संचालित रसोई का भी दौरा किया, जहां श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है। उन्होंने रसोईघर में पहुंचकर महाप्रसाद तैयार किया और महाप्रसाद वितरण सेवा में भी भाग लिया। इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के साधु-संत भी मौजूद थे। यह महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई है और 26 फरवरी तक जारी रहेगी। गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित आरती संग्रह का वितरण भी अडानी के सौजन्य से किया जा रहा है।