सूरत। शहर के गोडादरा में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार का आरोप है कि स्कूल संचालक ने छात्र को शौचालय के पास खड़ा रखा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा गोडादरा में रहती और आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि फीस न भरने पर स्कूल संचालक ने छात्रा को दो दिन तक शौचालय के पास खड़ा रखा था। छात्रा के साथ कई बार ऐसी हरकत करने के बाद उस पर फीस भरने के लिए दबाव डाल रहे थे। अंततः छात्रा ने आत्महत्या कर ली। गोडादरा पुलिस छात्रा की आत्महत्या का असली कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रही है।
उधर, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों ने मृतक छात्रा के परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। स्कूल संचालक का कहना है कि हमें आज सुबह छात्रा की आत्महत्या के बारे में सूचना मिली। इस घटना से स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है। यह कहना गलत है कि उसने फीस के कारण आत्महत्या की है। स्कूल छात्रों को फीस के बारे में जानकारी नहीं देता है, जैसे- कितना शुल्क जमा किया गया है और कितना बकाया है। हम केवल माता-पिता से बात करते हैं।