गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के 30 लाख छात्रों की आज सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। 20 जनवरी से शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा 28 जनवरी को खत्म होगी। प्रदेश के सरकारी, ग्रांटेड और प्राइवेट समेत करीबन 12 हजार से अधिक स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी।
अर्धवार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद 10 अौर 12वीं के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए 30 दिन का समय मिलेगा। बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, जेईई मेन के कारण 12वीं साइंस की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 जनवरी से ली जा रही है, जो 21 जनवरी को पूरी हो जाएगी। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 5 जुलाई 2024 को कॉमन एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया था। अधिकांश स्कूलों में 10वीं और 12वीं का कोर्स पूरा हो गया है। अर्धवार्षिक परीक्षा देने के बाद छात्र बोर्ड की तैयारी में जुट जाएंगे। 9वीं और 11वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी।