गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में महिला और 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अन्य एक महिला और छह साल की बच्ची झुलस गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंुच गई। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के बाद शवों को निकालकर पुलिस के सौंप दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क मोहल्ले के एक मकान में आग लगने की सूचना मिल थी। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के बाद घर के अंदर से एक महिला और तीन बच्चों के शव बरामद हुए। एक महिला और छह साल की बच्ची झुलसी हुई हालत में मिली। मृतकों की पहचान गुलबहार (32 वर्ष) पत्नी शाहनवाज, जान मोहम्मद (9 वर्ष) पुत्र शाहनवाज, शान (8 वर्ष) पुत्र शाहनवाज, जीशान (7 वर्ष) पुत्र शमशाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।